MCD Election 2022: वोटिंग से पहले बड़ी कार्रवाई, टिकट के बदले पैसे लेने के मामले में तीन गिरफ्तार

41
286

नई दिल्ली। दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने नगर निगम चुनाव के लिए टिकट के बदले कथित तौर पर नकदी के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक के रिश्तेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि गोपाल खारी ने सोमवार को एसीबी से गुहार लगायी थी कि पत्नी शोभा खारी को वार्ड नम्बर 69 (कमला नगर) से टिकट देने के एवज में आप विधायक ने पैसे की मांग की थी।

मामले की जांच के बाद एसीबी ने मॉडल टाउन क्षेत्र के विधायक अखिलेश त्रिपाठी के बहनोई ओम सिंह और उनके निजी सहायक शिव शंकर पांडे के अलावा राजकुमार रघुवंशी को भारतीय दंड संहिता की धारा 172 ई समेत अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि गोपाल खारी का दावा है कि वह वर्ष 2014 से एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में ‘आप’ से जुड़ा है। नौ नवंबर को उन्होंने मॉडल टाउन के विधायक से मुलाकात करके पार्टी पार्षद का टिकट दिलाने का अनुरोध किया था। खारी ने आरोप लगाया कि विधायक ने टिकट के लिए 90 लाख रुपये की मांग की। उन्होंने विधायक को 35 लाख रुपये और वजीरपुर में ‘आप’ विधायक राजेश गुप्ता को 20 लाख रुपये का भुगतान किया था और आश्वासन दिया कि शेष 35 लाख रुपये टिकट मिलने के बाद दे दिया जाएगा।

12 नवंबर को ‘आप’ की जारी पार्षदों की सूची में शोभा का नाम नहीं था।
इस पर बौखालये गोपाल एसीबी के पास गुहार लगाने पहुंचे और साक्ष्य के तौर पर कथित लेन-देन की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग प्रस्तुत की। साक्ष्यों की जांच के बाद 15 और 16 नवंबर की दरमियानी रात एसीबी अधिकारियों ने गोपाल के आवास पर जाल बिछाया जहां ओम सिंह और उनके सहयोगी शिव शंकर पांडे और प्रिंस रघुवंशी फंस गए। एसीबी ने मामला दर्ज करके कथित रूप से दिये गये 35 लाख रुपये में से 33 लाख रुपये जब्त कर लिए।

41 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here