भाजपा का कथित स्टिंग, AAP पर MCD चुनाव में टिकट बेचने का आरोप

30
227

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक कथित स्टिंग वीडियो सोमवार को जारी किया जिसमें उत्तर-पश्चिम दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की एक पूर्व कार्यकर्ता ने ‘आप’ पर दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के लिए टिकट बेचने का आरोप लगाया है। भाजपा के आरोप पर ‘आप’ की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां प्रेस वार्ता में स्टिंग का कथित वीडियो प्रसारित कर आरोप लगाया कि ‘आप’ और इसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार में गहराई तक शामिल हैं। पात्रा ने आरोप लगाया कि आप की कार्यकर्ता बिंदु ने यह स्टिंग वीडियो बनाया है जिनसे एमसीडी चुनाव में रोहिणी डी वार्ड से आप के टिकट के लिए 80 लाख रुपये की मांग की गई।

पात्रा ने दावा किया कि वीडियो में दिख रहा है कि पूर्व कार्यकर्ता बिंदु ‘आप’ के कुछ कथित नेताओं से पैसे के भुगतान को लेकर कथित रूप से बातचीत कर रही हैं। उनका दावा है कि इनमें उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा प्रभारी आर आर पठानिया और रोहिणी विधानसभा सीट के समन्वयक पुनीत गोयल शामिल हैं। पात्रा ने कहा, पठानिया और गोयल समेत इन नेताओं के ‘आप’ की उस पांच सदस्यीय समिति से संबंध है जो टिकट वितरण से जुड़ी थी। आप के मंत्री गोपाल राय, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी के साथ-साथ आदिल खान इसके सदस्य हैं।

वीडियो की प्रमाणिकता अभी सत्यापित नहीं हो सकी है। पात्रा ने यह भी आरोपी लगाया कि स्टिंग वीडियो से पता चला है कि ‘आप’ के 110 टिकट पैसे लेकर दिए जाने के लिए आरक्षित थे। बिंदु ने ‘आप’ नेताओं पर अमीर लोगों को टिकट ‘बेचने’ और पार्टी के अपने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।
रोहिणी से भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि ‘आप’ नेताओं ने 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट बेचे थे और मांग की कि मामले की भ्रष्टाचार रोधी शाखा जांच करे। एमसीडी चुनाव चार दिसंबर को होगा।

30 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here