MCD Chunav: आज से दिल्ली में मैजिक शो और नुक्कड़ सभाएं करेगी आप, घर-घर करेगी प्रचार

13
193

दिल्ली में चार दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार से दूसरे चरण के प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए ‘गिटार शो’ और ‘मैजिक शो’व स्टार प्रचारकों की 1,000 नुक्कड़ सभाएं आयोजित करने की योजना बनाई है। चुनाव प्रचार के पहले चरण में एमसीडी में भी केजरीवाल थीम के तहत आप के उम्मीदवारों ने जुलूसों, सार्वजनिक सभाओं व घर-घर प्रचार का अभियान चलाया। ‘आप’ की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि आप 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक दिल्ली नगर निगम के सभी 250 वार्डों में 1,000 ‘नुक्कड़ सभाएं’ ​​आयोजित करेगी। दो दिसंबर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होगा।

दूसरे चरण के अभियान की थीम केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद होगी। राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, नुक्कड़ सभाओं के दौरान स्टार प्रचारक, विधायक, चुनाव उम्मीदवार और स्थानीय नेता लोगों से सीधे संपर्क कर उनके मुद्दों को समझेंगे। इस दौरान वेल लोगों को एमसीडी में 15 साल के शासन के दौरान भाजपा के भ्रष्टाचार और कुशासन के बारे में भी बताएंगे।

राय ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए ‘आप’ की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने आगे कहा, “गिटार शो’ और ‘मैजिक शो’ के अलावा ‘नुक्कड़ नाटक’ भी होंगे। इनके माध्यम से संदेश दिया जाएगा कि एमसीडी में केजरीवाल के पार्षद चुने जाने चाहिए। एमसीडी के चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी।

13 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here