भाजपा का बड़ा आरोप, सिसोदियों समेत कई आरोपियों ने नष्ट कर दिए आबकारी-घोटाले के सबूत

40
282

भाजपा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 35 अन्य, जिनकी आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में जांच की जा रही है, ने सबूत छिपाने के लिए 170 मोबाइल फोन नष्ट कर दिए। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक ने कम समय में चार हैंडसेट बदल दिए। भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मनीष सिसोदिया ने चार मोबाइल नंबर और 16 हैंडसेट बदले।

उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री कैलाश गहलोत ने भी तीन हैंडसेट और आम आदमी पार्टी (आप) के संचार प्रभारी विजय नायर ने सात हैंडसेट बदले। भाटिया ने कहा, मामले के छत्तीस आरोपियों ने 1.5 करोड़ रुपये के 170 फोन नष्ट कर दिए। केजरीवाल को कट्टर ईमानदारी का सर्टिफिकेट देने वाला कट्टर भ्रष्ट व्यक्ति बताते हुए उन्होंने लोगों से जानना चाहा कि मकसद क्या है। आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने की दिल्ली सरकार की नीति कथित तौर पर कुछ डीलरों के पक्ष में प्रभावित थी, जिन्होंने इसके लिए रिश्वत दी थी। ‘आप’ ने इस आरोप का जोरदार खंडन किया था।

40 COMMENTS

  1. You can conserve yourself and your stock by being alert when buying pharmaceutical online. Some pharmaceutics websites function legally and put forward convenience, secretiveness, sell for savings and safeguards over the extent of purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here