एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद संगठन में आमूल-चूल बदलाव करेगी दिल्ली भाजपा

31
241

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के नेताओं ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद संगठन में आमूल-चूल बदलाव किए जाएंगे। एमसीडी चुनाव के परिणाम बुधवार को आए जिसमें साफ दिख रहा है कि शहर में 15 साल के भाजपा शासन के बाद जनता बदलाव चाहती है। भाजपा को चुनाव में आप से करारी हार मिली है और अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी को 250 में से 134 सीटें मिली हैं।

चुनाव परिणाम वाले दिन हुई बैठक में भी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा था कि अध्यक्ष पद का सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि पद सिर्फ व्यक्ति का नहीं बल्कि ”संगठन के सम्मान और प्रभाव” का भी द्योतक है। बैठक में मौजूद पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें पद से हटाने को लेकर चल रहे अफवाहों और अटकलों पर वे ध्यान ना दें और उनके बहकावे में ना आएं। हालांकि, इस संबंध में आदेश गुप्ता की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

31 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here