देश में हर दिन बन रहे हैं सात से आठ लाख आयुष्मान कार्ड : स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया

43
299

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख लाल मंडाविया ने शुक्रवार को कहा कि देश में प्रतिदिन सात से आठ लाख आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं और प्रत्येक गरीब को इसके ज़रिए चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। मंडाविया ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि देश में हर दिन लाखों आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं और जिन लोगों को यह नहीं मिले हैं उन्हें यह कार्ड जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उनका कहना था कि 2011 में जो सूची तैयार की गई थी उसके हिसाब से आयुष्मान कार्ड बनाने थे लेकिन सही लोग 25 प्रतिशत ही मिले हैं, इसलिए कार्ड बनाने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने गुजरात का उदाहरण दिया और कहा कि राज्य में 50 लाख लोगों की सूची मिली थी लेकिन जब सर्वेक्षण किया तो सर्फि 10 लाख लोग ही उपलब्ध हुए हैं। इस तरह की दिक्कत पूरे देश में आ रही है और उसका समाधान किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस कार्ड के माध्यम से गरीब का अपोलो जैसे बड़े अस्पताल में इलाज हो रहा है और यह सब आयुष्मान कार्ड की वजह से संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के इस्तेमाल के लिए देशभर में 22000 अस्पतालों को इनपैनल किया गया है और जहां शिकायतें आ रही हैं उनका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उनका कहना था कि पैनल में शामिल अस्पतालों को अच्छा पैसा दिया जा रहा है और इस बारे में जो भी शिकायत आएगी उसका समाधान किया जाएगा।

43 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your family nearby being cautious when buying panacea online. Some druggist’s websites operate legally and put forward convenience, reclusion, cost savings and safeguards to purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here