यूपीएससी, एसएससी, आरआरबी ने पिछले पांच वर्ष में 3.77 लाख उम्मीदवारों का किया चयन : केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र

13
205

केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि पिछले पांच वर्ष में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) और रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा केंद्र सरकार में नौकरी के लिये 3.77 लाख से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया गया है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सिंह ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने रिक्त पदों को समय पर भरने के लिये मंत्रालयों/विभागों को पहले ही निर्देश जारी कर दिया है। कार्मिक, पेंशन एवं लोक शिकायत राज्य मंत्री सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेला के रोजगार सृजन में उत्प्रेरक की भूमिका निभाने की उम्मीद है। सिंह ने बताया, यूपीएससी, एसएससी और आरआरबी द्वारा पिछले पांच वर्ष के दौरान केंद्र सरकार में नियुक्ति के लिये 3,77,802 उम्मीदवारों का चयन किया गया।

13 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here