कंझावला मामले में आरोपियों को बचाने वाले पुलिस अधिकारी हों बर्खास्त : आप

41
295

आम आदमी पार्टी के विधायक दल ने मंगलवार को पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से मिलकर कंझावला की घटना में आरोपियों को बचाने वाले पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की है। आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि कंझावला मामले के आरोपी के भारतीय जनता पार्टी नेता होने की वजह से उप राज्यपाल और दिल्ली पुलिस उसे बचाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल के पास मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काम रोकने के लिए 24 घंटे हैं लेकिन दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए दिन में एक मिनट भी नहीं हैं। दिल्ली के लोगों को चिंता है कि उनके घर की महिलाएं-बेटियां अपने घरों से बाहर कैसे निकलें।

विधायक आतिशी ने कहा कि उनकी मांगे सुनने के बाद पुलिस आयुक्त ने कहा है कि वह अभी अपनी जांच कर रहे हैं। इसमें जो भी पुलिस अधिकारी लापरवाही के दोषी पाए जाएंगे या जिन्होंने अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं निभाई है और आरोपियों का जिन्होंने बचाव किया है, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि पुलिस आयुक्त की यह खोखले शब्द नहीं है। विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। बच्ची की मां को किडनी की बीमारी है। उनकी भी मदद की जाएगी और आर्थिक मदद भी की जाएगी। इसके अलावा प्रॉसीक्यूशन विभाग को कह दिया है कि दिल्ली का सबसे बढ़िया क्रिमिनल लॉयर उस लड़की को दिया जाएगा, ताकि पुलिस की अगर कुछ कमियां भी हो तो उनसे भी पार पा सकें।

41 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here