दिल्ली की अदालत ने जैकलिन फर्नांडिज की विदेश यात्रा संबंधी नई अर्जी पर ईडी से किया जवाब-तलब

28
218

दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिज की विदेश जाने की अनुमति मांगने संबंधी अर्जी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब तलब किया। फर्नांडिज धन शोधन के आरोप का सामना कर रही हैं, जिसकी जांच ईडी कर रही है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने ईडी को निर्देश दिया कि वह फर्नांडिज द्वारा पेशेवर कार्यों के लिए इस महीने के आखिरी हफ्ते में दुबई जाने की अनुमति प्रदान करने संबंधी अर्जी पर 25 जनवरी तक जवाब दाखिल करे। अभिनेत्री ने पिछले साल 22 दिसंबर को परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगने वाली याचिका न्यायाधीश के इस सुझाव पर वापस ले ली थी कि पहले आरोप के मुद्दे पर फैसला हो जाए।

फर्नांडिज 200 करोड़ रुपये की रंगदारी से जुड़े मामले में सोमवार को अदालत के समक्ष पेश हुईं। इस मामले में कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर की भी संलिप्तता है। दिल्ली पुलिस रंगदारी के जिस मामले की जांच कर रही है, उसमें फर्नांडिज का नाम बतौर आरोपी दर्ज नहीं किया गया है। अभिनेत्री को अदालत ने 15 नवंबर 2022 को धन शोधन के मामले में नियमित जमानत दी थी। न्यायाधीश ने 31 अगस्त को ईडी द्वारा दाखिल पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लिया था और फर्नांडिज से अदालत के समक्ष पेश होने के लिए कहा था। मामले में पूछताछ के लिए ईडी फर्नांडिज को कई बार समन कर चुकी है।

28 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here