Aam Budget : बजट का लक्ष्य भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत की बुनियाद को और मजबूत करनाः सीतारमण

31
243

Aam Budget 2023-24 Live: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में 2023-24 का बजट पेश करते हुए कहा कि अमृतकाल के इस पहले बजट का लक्ष्य भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद को और मजबूत करना तथा विकास के लक्ष्यों का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाना है। सीतारमण ने कहा, चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है और यह विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ रही बड़ी अर्थव्यवस्था है, आने वाले वर्षों में भी हम आगे रहेंगे।

उन्होंने कहा कि विश्वास ने भारत की अर्थव्यवस्था के महत्व को पहचाना है। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की नरमी के बावजूद भारत में मजबूती दिखाई है हमारे सुधार जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि यूपीआई को भी, कोविन ऐप, नेशनस हाइड्रोजन मिशन और विश्व में पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के लिए भारत में लाइफ मिशन शुरू किया है वह भारत की छवि को बढ़ाने वाला है।

31 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here