पापड़ और कचरी की कर दरों में विसंगति को दूर जीएसटी परिषद : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

31
235

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जीएसटी परिषद की शनिवार को हुई बैठक में पापड़ और कचरी के लिए कर (टैक्स) निर्धारण में विसंगति को दूर करने की मांग की। सिसोदिया ने कहा कि कचरी एक ”प्रीमियम” उत्पाद नहीं है और अगर विसंगति को समाप्त नहीं किया जाता है, तो इससे ”गलत बिल बनाने की प्रथा को बढ़ावा मिलेगा और कर चोरी बढ़ेगी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, जीएसटी परिषद की बैठक में आज पापड़ और कचरी के टैक्स निर्धारण में आई विसंगति को दूर करने की मांग रखी।

पापड़ पर जीरो प्रतिशत जीएसटी है लेकिन कचरी को 18 प्रतिशत टैक्स की श्रेणी में रख दिया गया है। नमकीन, पास्ता, पिज्जा ब्रेड आदि पर पांच प्रतिशत से 12 प्रतिशत टैक्स है तो फिर कचरी पर 18 प्रतिशत रखना गलत था। सिसोदिया ने बैठक में कहा, यह एक विसंगति है और इसे जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 49वीं बैठक शनिवार को यहां हुई।

31 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here