कैसा होगा दिल्ली सरकार का बजट, यमुना सफाई और कूड़े के पहाड़ों को हटाने पर होगा मुख्य ध्यान

40
251

अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार के वार्षिक बजट में यमुना की सफाई और कूड़े के पहाड़ों को हटाने पर मुख्य जोर होगा। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस बार वार्षिक बजट की पृष्ठभूमि ‘स्वच्छ और साफ दिल्ली’ है। सूत्रों ने बताया कि विधानसभा के मौजूदा सत्र में बजट 2023-24 पेश किया जाएगा। इसमें दिल्ली सरकार शहरी बुनियादी ढांचे को सुंदर और आधुनिक बनाने की योजना पेश करेगी।

उन्होंने बताया कि अत्यधिक प्रदूषित यमुना नदी के कायाकल्प पर ध्यान देने के साथ, सरकार अगले साल दिल्ली में नालों के पानी को साफ करने की मात्रा बढ़ाकर 890 एमजीडी कर देगी। उन्होंने बताया कि 2015 में शहर में सीवेज उपचार क्षमता 370 एमजीडी थी। सूत्रों के अनुसार, सीवर कनेक्शन वाली कॉलोनियों की संख्या 747 से लगभग दोगुनी होकर 1,317 हो जाएंगी।

40 COMMENTS

  1. Greetings! Utter gainful suggestion within this article! It’s the little changes which wish turn the largest changes. Thanks a quantity for sharing!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here