राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद विपक्ष के लिए क्या है कांग्रेस का संदेश

19
244

कांग्रेस ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद कहा कि अब समय आ गया है कि वह विपक्षी एकजुटता का काम व्यवस्थित ढंग से आरंभ करे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ”इसको लेकर सहमति है कि अब हमें विपक्षी एकजुटता के काम को व्यवस्थित ढंग से शुरू करना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करने वाले विपक्षी दलों के रुख का स्वागत करती है और आगे उनसे संपर्क में भी रहेगी।

उन्होंने कहा कि अब तक संसद के भीतर समन्वय था और अब बाहर भी समन्वय होगा। विपक्षी दलों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद आरोप लगाया कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और सिर्फ विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की शीर्ष नेता ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कई अन्य विपक्षी नेताओं ने राहुल गांधी के प्रति एकजुटता प्रकट की।

19 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your dearest close being cautious when buying prescription online. Some pharmacy websites control legally and sell convenience, reclusion, bring in savings and safeguards over the extent of purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here