Delhi Covid Update: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 416 नए मामलों की पुष्टि

42
354

Delhi Covid-19: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। कोरोना वायरस संक्रमण के 416 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 14.37 प्रतिशत रही। यह पिछले सात महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से मौत का एक मामला सामने आया और मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,529 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को 12.48 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 295 मामले सामने आये थे। पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार बुधवार को, राष्ट्रीय राजधानी में 300 मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों की मौत हुई। राष्ट्रीय राजधानी में 31 अगस्त को 377 मामले दर्ज किए गए थे। देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई। नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,10,312 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 2,895 नमूनों की जांच की गई।

42 COMMENTS

  1. You can protect yourself and your ancestors close being cautious when buying pharmaceutical online. Some pharmaceutics websites operate legally and put forward convenience, reclusion, rate savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here