दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने पीसीआर वैन के अंदर खुद को गोली मारी

22
210
Shadow of man with pistol gun turned on his head wants to commit suicide. light and shadow

दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने शनिवार सुबह सिविल लाइंस इलाके में चंदगी राम अखाड़ा के पास एक पीसीआर वैन के अंदर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि शनिवार सुबह छह बजकर 25 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली कि सिविल लाइंस थाने के पीसीआर वैन प्रभारी हेड कांस्टेबल इमरान मोहम्मद ने अपने सरकारी हथियार से खुद को गोली मार ली है।

कलसी ने बताया कि इमरान को फौरन बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कलसी के मुताबिक, इमरान ने चंदगी राम अखाड़ा के पास बेला रोड पर उस समय खुद को गोली मार ली, जब पीसीआर चालक और उसके सहयोगी कांस्टेबल अतुल भाटी शौचालय गए थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए जिला अपराध टीम को बुलाया गया है।

22 COMMENTS

  1. You can protect yourself and your dearest by being cautious when buying panacea online. Some pharmacy websites manipulate legally and provide convenience, solitariness, bring in savings and safeguards to purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here