दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के1,603 मामले दर्ज किये गये और संक्रमण दर 26.75 प्रतिशत रही, वहीं तीन लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गयी। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से सामने आई। आंकड़ों के अनुसार तीन और लोगों की मृत्यु के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,581 पहुंच गयी। राजधानी में कोविड के लिए विशेष रूप तैयार किए गए 7,976 बिस्तर में से 390 पर मरीज थे। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से छह लोगों की मृत्यु हो गयी थी, वहीं संक्रमण के 1,757 नये मामले सामने आये थे।