कोरोना को लेकर दिल्ली में राहत, 24 घंटे में 1000 से नीचे आए नए केस, दो मरीजों की मौत

0
147

राजधानी में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। 24 घंटे में कोरोना नए केसों में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 948 नए मामले सामने आए। वहीं, शहर में दो और मरीजों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,33,372 हो गई है। वहीं, मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 26,597 पर पहुंच गया है।

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, शहर में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कुल 7,973 बिस्तरों में से फिलहाल 370 पर मरीज भर्ती हैं। इससे पहले, शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1,515 नए मामले सामने आए थे और छह मरीजों की मौत हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here