तीर्थ स्थलों के लिए रवाना हुई भाजपा की तीसरी तीर्थ यात्रा, डॉ अलका बोलीं, भाजपा जो कहती है उसी पूरा करती है

30
226

भाजपा की सह प्रभारी डॉक्टर अलका गुर्जर ने कहा, भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो कहती है उसे पूरा करती है। हमने दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों, बुजुर्गों एवं महिलाओं को तीर्थ स्थल के दर्शन कराने का वायदा किया था उसके अंतर्गत आज तीसरी बार यात्रा के लिए बसें भेजी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हम केजरीवाल सरकार की तरह नहीं है कि चुनाव देखते ही रंग बदलना शुरु कर दे और ज़ब चुनाव आये तो विशेष रेलगाड़ी चलाये और चुनाव खत्म होते ही भूल जाये। भाजपा हमेशा ही सेवा ही संगठन की भाव से काम करती है और आगे भी करती रहेगी। अलका ने ये बातें दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के लिए भाजपा की तीसरी तीर्थ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कहीं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी भी मौजूद थे।

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि यह भाजपा द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा अभियान है जो पार्टी के स्थापना दिवस पर शुरू किया गया था और यह अभियान निरंतर चलने वाला है। आने वाले समय में हम काशी और अयोध्या के लिए बसों को भी रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार सिर्फ कागजो में काम करती है जबकि हकीकत में सब कुछ शून्य होता है लेकिन भाजपा चाहे विपक्ष में रहे या सत्ता में उसका पहला ध्येय जनता की सेवा करना है और वह हर हाल में करती रहेगी। विष्णु मित्तल ने बताया कि भाजपा के इस अभियान से आम जनता के बीच काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है।

लोगों के अंदर एक नई आशा जगी है और ख़ासकर महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक इस अभियान को लेकर काफ़ी खुश हैं। उन्होंने बताया कि यह तीसरी तीर्थंयात्रा भेजी गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से और प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के प्रयास से दिल्ली भाजपा वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराने का अभियान आगे भी निरंतर चलेगा। यात्रा पूरी तरह से निःशुल्क रहेगी। तीर्थ यात्रियों के खाने पीने, रहने का सारा इंतजाम आओ साथ चलें संस्था के माध्यम से सुनिश्चित करायेंगे और साथ ही अब हर सप्ताह दिल्ली से दो बसें तीर्थ स्थलों के लिए रवाना की जाएंगी।

30 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here