भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत से संबंधित अदालत के एक आदेश को तोड़ मरोड़कर और भ्रामक” तरीके से पेश करने का आरोप लगाया। भाजपा नेताओं ने कहा कि इसके लिए ‘आप’ नेताओं पर अदालत की अवमानना का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राउज एवेन्यू अदालत ने आरोपियों राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को जमानत देते हुए कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय रिश्वत या घूसखोरी के लिए किसी नकद भुगतान का साक्ष्य नहीं दिखा सका। आतिशी के इस दावे पर भाजपा नेताओं ने यह प्रतिक्रिया दी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्वीट कर आबकारी नीति मामले को फर्जी बताया और आरोप लगाया कि आप की छवि खराब करने के लिए ही जांच एजेंसी ने यह मामला दर्ज किया था। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि ‘आप’ नेता अदालत के जमानत आदेश को मामले में फैसला बताकर ‘झूठ फैला रहे हैं’ और लोगों को ‘गुमराह’ कर रहे हैं। नयी दिल्ली क्षेत्र से सांसद लेखी ने कहा, जमानत आदेश आरोप मुक्त करने या बरी करने का आदेश नहीं है। लेखी ने कहा, “मैं मांग करती हूं कि ऐसे लोगों के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाए जो अदालत के आदेशों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और जनता की राय बदलने के लिए इसे गलत तरीके से पेश कर रहे हैं।
purchase amoxicillin – combamoxi amoxil online