मोदी सरकार का काला धन पर सर्जिकल स्ट्राइक! चलन से बाहर हुआ 2000 का नोट, जानें कब तक बैंकों में करा सकेंगे जमा

0
81
The brand new Indian currency bank notes of 2000 and 500 rupees bundle. Success and got profit from business

2016 की नोटबंदी को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि मोदी सरकार ने अब 2000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया है। हालांकि ये नोट अभी मार्केट में चलता रहेगा। मोदी सरकार के इस फैसले को कालाधन पर सर्जिकल स्ट्राइक से जोड़कर देखा जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक 30 सितंबर तक 2000 के नोट को बदला या जमा किया जा सकेगा। रिजर्व बैंक ने इस संबंध में एक बयान जारी करके कहा कि नवंबर 2016 में प्रचलित 500 रुपये और एक हजार रुपये के बैंक नोट के प्रचलन को बंद करने के बाद अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए दो हजार रुपये के नोट जारी किये गये थे। वर्ष 2018-19 में ही दो हजार रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी गयी थी और जो प्रचलन में हैं उनमें से 89 प्रतिशत नोट मार्च 2017 से चलन में आये थे। इन नोटों की लाइफ चार से पांच वर्ष बतायी गयी थी।

बयान में कहा गया है कि मार्च 2018 में 6.73 लाख करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के नोट प्रचलन में थे जो कुल प्रचलित नोटों का 37.3 प्रतिशत था। यह संख्या मार्च 2023 में घटकर 3.62 लाख करोड़ रुपये पर आ गयी और कुल प्रचलित नोट में इसकी हिस्सेदारी भी घटकर 10.8 प्रतिशत हो गई। वर्तमान में जो बैंक नोट प्रचलन में है वे अर्थव्यवस्था की मांग पूरी करने में सक्षम है इसलिए केन्द्रीय बैंक की स्वच्छ नोट नीति के तहत दो हजार रुपये के नोट को प्रचलन से वापस लेने का निर्णय लिया गया है। उसने कहा कि दो हजार रुपये के नोट हालांकि 30 सितंबर तकवैद्य मुद्रा बने रहेंगे।

वर्ष 2013-14 में भी इसी तरह से प्रचलन के रुपये वापस लिये गये थे। उसने कहा कि दो हजार रुपये के नोट 30 सितंबर तक लोग बदल सकते हैं या जमा करा सकते हैं। 23 मई से एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपये बदले जा सकेंगे। रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंकों को दो हजार रुपये के नोट तत्काल प्रभाव से जारी नहीं करने की सलाह दी गई है। उसने कहा कि बैंकों के लिए अलग से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और 20 हजार रुपये तक के दो हजार रुपये के नोट बदलने की व्यवस्था उसके 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here