केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का दावा, भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में 330 सीट जीतेगी

0
95

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को दावा किया कि अगले साल होने वाले संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ”बहुत आसानी से जीत” होगी और पार्टी 330 सीट जीतेगी। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 543 में से 303 सीट पर जीत हासिल की थी। पुरी ने ‘इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव’ में कहा, ”मुझे लगता है कि आप सिर्फ एक जीत नहीं बल्कि बहुत ही आसान जीत की ओर देख रहे हैं। इस बार मैं 330 सीट (भाजपा के लिए) कहूंगा। उन्होंने कहा कि लोग लोकसभा चुनाव में मतदान करते समय गंभीर मुद्दों पर विचार करते हैं और वे अगले चुनावों में भारत के 7,000 साल पुराने गौरव को फिर से प्राप्त करेंगे। कर्नाटक में हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की हार पर, पुरी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि भाजपा चुनाव हार गई, नहीं तो विपक्ष आरोप लगाता कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ठीक से काम नहीं कर रही हैं।

एक सवाल के जवाब उत्तर में, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘पाखंडी’ और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को ”झूठा” करार दिया। उन्होंने कहा कि गांधी, केजरीवाल या ममता बनर्जी जैसे नेताओं के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव जीतने की संभावना सिर्फ एक प्रतिशत है। पुरी ने कहा कि यदि भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से बढ़ती रही तो मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करने से पहले ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा। उन्होंने विपक्षी नेताओं के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि 2022-23 में भारत की वास्तविक आर्थिक वृद्धि पांच प्रतिशत थी न कि 7.2 प्रतिशत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here