दिल्ली की शिक्षामंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने साबित किया है कि वे दुनिया के ‘बेहतरीन’ शिक्षक बनने में सक्षम हैं। उन्होंने यह विचार ‘ग्लोबल टीचिंग प्रोफेशनल ओलंपियाड (टीपीओ) में व्यक्त किया। इस ओलंपियाड में पांच देशों के 6000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें सरकारी स्कूल के शिक्षक शामिल हुए और प्रतिस्पर्धा की। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने सीईएनटीए के समन्वय से इस ओलंपियाड की मेजबानी की ताकि दिल्ली के शिक्षकों और अन्य प्रतिभागियों की ‘प्रतिभा को मान्यता’ प्रदान की जा सके। आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों ने दुनिया के सामने घोषणा की है कि उनमें वैश्विक स्तर पर बेहतरीन होने की क्षमता है।
उन्होंने कहा, दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों को वैश्विक मंच पर खुद को बेहतरीन साबित करने का भरोसा है। हमारी सरकार दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों पर निवेश कर रही है और उन्हें वैश्विक स्तर पर संपर्क का मौका दे रही है जिसका अंतत: नतीजा सामने आ रहा है। डीओई ने बताया कि उसके 1096 शिक्षकों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिनमें से 942 ने बहु विकल्प प्रश्न परीक्षा पूरी की जबकि 702 ने मौखिक संप्रेषण परीक्षा दी।