आज श्रीनगर में वितस्ता सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन करेंगे गृहमंत्री शाह

30
190

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को यहां शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में सांस्कृतिक महोत्सव वितस्ता के तीसरे और अंतिम हाई प्रोफाइल कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि अमित शाह शुक्रवार से जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि वितस्ता सांस्कृतिक महोत्सव का तीसरा और अंतिम हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम प्रसिद्ध डल झील के सुरम्य तट पर स्थित एसकेआईसीसी में पूरे धूमधाम के साथ शुरू होने वाला है। इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी के अलावा जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों से बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

30 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here