भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का व्हाइट हाउस में जिस प्रकार से भव्य स्वागत किया गया वह उनके कूटनीतिक सिद्धांतों की सफलता को रेखांकित करता है और यह सभी भारतीयों को प्रेरणा देता है। भाजपा के कई नेताओं और मंत्रियों ने व्हाइट हाउस में मोदी के स्वागत के लिए आयोजित समारोह का वीडियो ट्वीट किया।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर कार्यक्रम का वीडियो साझा करते हुए कहा, प्रधानमंत्री का व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत उनके कूटनीतिक सिद्धांतों की सफलता को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा, देश में जनता के नेता और वैश्विक मंच में करिश्माई राजनेता मोदी को जो सम्मान दिया गया वह सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने स्वागत समारोह का एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, ”मुझे याद नहीं है कि विश्व के किसी भी नेता को व्हाइट हाउस में इस तरह का स्वागत मिला हो। केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने भी वीडियो क्लिप ट्वीट किया और कहा, गर्व महसूस हो रहा है।