दिल्ली में बनेगा वंदे भारत ट्रेन शेड, सीएम केजरीवाल ने 78 पेड़ों को हटाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

29
234

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वंदे भारत ट्रेन के लिए नया रखरखाव शेड बनाने के वास्ते 78 पेड़ों को हटाने और उनका प्रत्यारोपण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एक सरकारी बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रस्ताव को इस शर्त के साथ मंजूरी दी गई है कि रेलवे 780 नए पौधे लगाएगा।

बयान के मुताबिक, सरकार को निर्माण के लिए 78 पेड़ों को हटाने और प्रत्यारोपण करने का रेलवे से प्रस्ताव मिला था। बयान में कहा गया है कि रेलवे शकूर बस्ती में एक ट्रेन शेड स्थापित करना चाहता है लेकिन निर्माण स्थल पर पेड़ों की वजह से काम में बाधा आ रही थी। सीएमओ ने कहा कि स्थल से 70 पेड़ों का प्रत्यारोपण करने और आठ पेड़ों को काटने के वास्ते मंजूरी लेने के लिए रेलवे ने दिल्ली सरकार के पर्यावरण और वन विभाग को पत्र लिखा था।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here