पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी अस्पताल में भर्ती

30
205

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया को मंगलवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह स्व-प्रतिरक्षित विकार (ऑटोइम्यून डिस्ऑर्डर) से ग्रस्त हैं। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि तबियत खराब होने के बाद सीमा सिसोदिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गत कुछ सप्ताह में सीमा सिसोदिया (49) को तीसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह ‘मल्टीपल स्केलेरोसिस’ से पीड़ित हैं। अप्रैल के उत्तरार्ध में उन्हें इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजी (तंत्रिका विज्ञान) विभाग में भर्ती कराया गया था।

सूत्रों ने बताया, ”वर्ष 2000 में सीमा सिसोदिया के मल्टीपल स्केलेरोसिस से ग्रस्त होने का पता चला, जो गंभीर स्व-प्रतिरक्षित बीमारी है। उनका पिछले 23 साल से एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया इस समय दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मामले में जेल में हैं। उन्होंने इससे पहले पत्नी की बीमारी और बेटे के विदेश में होने का हवाला देते हुए जमानत का अनुरोध किया था। आम आदमी पार्टी (आप) नेता सिसोदिया की फरवरी में गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनसे मुलाकात कर हरसंभव सहायता देने का वादा किया था।

30 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here