दिल्ली जा रहे विमान की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग, ऑक्सीजन मास्क लगाए नजर आईं सोनिया, राहुल ने साझाा की तस्वीर

26
185

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर विमान में ऑक्सीजन मास्क पहने बैठी अपनी मां सोनिया गांधी की तस्वीर साझा की। उन्होंने इसी के साथ एक भावुक संदेश भी लिखा है, ”मां, दबाव में भी अनुग्रह की प्रतीक। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तस्वीर मंगलवार की है जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर नई दिल्ली जा रहे एक चार्टर्ड विमान को भोपाल हवाई अड्डे पर ‘आपात’ स्थिति में उतारा गया। हालांकि, हवाई अड्डे के निदेशक रामजी अवस्थी ने कहा कि यह ‘प्राथमिकता लैंडिंग’ थी, न कि ‘आपात लैंडिंग’। राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर वह तस्वीर पोस्ट की जिसमें सोनिया विमान के अंदर ऑक्सीजन मास्क पहने हुए शांति से बैठी नजर आ रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में राहुल गांधी ने लिखा, ”मां, दबाव में भी अनुग्रह की प्रतीक। उल्लेखनीय है कि विपक्षी दलों की बेंलगुरु में हुई बैठक के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी चार्टर्ड विमान से नई दिल्ली जा रहे थे।

26 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here