रामेश्वरम से तमिलनाडु में भाजपा की मेरी भूमि, मेरे लोग यात्रा की शुरुआत करेंगे गृहमंत्री शाह

0
101

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में भाजपा की एन मन, एन मक्का (मेरी भूमि, मेरे लोग) यात्रा की शुरुआत 28 जुलाई को रामेश्वरम से करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण के इस राज्य में अपना जनाधार बढ़ाने के मकसद से यह फैसला लिया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य के लिए पार्टी मामलों के प्रभारी सी टी रवि ने कहा कि यात्रा पांच चरणों में आयोजित की जाएगी और जनवरी के दूसरे सप्ताह में चेन्नई में समाप्त होने से पहले पूरे तमिलनाडु से होकर गुजरेगी। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि यह यात्रा पासा पलटने वाली साबित हो सकती है।

भाजपा की लोकप्रियता बढ़ रही है और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है। रवि ने भ्रष्टाचार और खराब कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर एम के स्टालिन नीत सरकार की आलोचना की। इस पदयात्रा की अगुवाई भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे चेहरे के बावजूद भाजपा अभी तक इस राज्य में कुछ खास नहीं कर सकी है। रवि ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) लोकसभा चुनाव में द्रमुक नीत विपक्ष से अधिक सीटें जीतेगा। भाजपा राज्य में अन्नाद्रमुक और कुछ अन्य दलों के साथ गठबंधन में है। पार्टी में एक राय है कि अन्नामलाई ने अपनी आक्रामकता और कई मुद्दों पर मुखर रुख के कारण राज्य में एक पहचान स्थापित की है। तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीट हैं। द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 2019 के चुनावों में शानदार जीत हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here