सहारा इंडिया में जमा पैसा मिलेगा वापस, गृहमंत्री ने दिखाई उम्मीद, शाह बोले-पांच लाख जमाकर्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

0
70

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने एक दिन पहले सहारा इंडिया में जिन लोगों के पैसे फंसे हैं उन्हें एक बड़ी उम्मीद दिखाई है। शुक्रवार को गृहमंत्री शाह ने बताया सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल शुरू करने के महज कुछ दिनों में ही पांच लाख जमाकर्ता इस पर पंजीकरण करा चुके हैं और उन्हें धन लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शाह ने 18 जुलाई को सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत की थी। इस मंच का मकसद सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में जमा करोड़ों लोगों की मेहतन की कमाई को लगभग 45 दिनों में वापस करना है। सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ता इस पर वैध दावे जमा करा सकते हैं। शाह ने यहां पैक्स के माध्यम से सीएससी सेवाओं की आपूर्ति पर राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक पांच लाख लोगों ने इस पोर्टल पर पंजीकरण कराया है और वास्तविक जमाकर्ताओं को पैसा वापस करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

शाह ने कहा कि यह इसका ‘बड़ा उदाहरण’ है कि अगर सरकार सक्रिय तरीके से काम करें तो सबसे जटिल समस्याओं का भी समाधान किया जा सकता है। सरकार ने पहले कहा था कि सहारा की चार सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर धन लौटा दिया जाएगा। यह घोषणा उच्चतम न्यायालय के उस आदेश के बाद हुई, जिसमें उसने सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (सीआरसीएस) को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया था। इन चार सहकारी समितियों के नाम सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here