गैंगस्टर छोटा शकील का सहयोगी हत्या के मामले में 25 साल बाद मुंबई से गिरफ्तार

43
316

भगोड़े गैंगस्टर छोटा शकील के एक कथित सहयोगी को 25 साल बाद हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक लइक मोहम्मद फिदा हुसैन शेख (50) को बृहस्पतिवार को पायधोनी पुलिस की एक टीम ने ठाणे रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा। घटना के वक्त वह तब दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में रहता था। पुलिस अधिकारी ने कहा, हुसैन शेख, जो छोटा शकील गिरोह के लिए काम कर रहा था। उसके सहयोगियों ने 1997 में छोटा राजन गिरोह के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अदालत ने उसे मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया था। हमें सूचना मिली कि वह ठाणे के मुंब्रा में रह रहा है और हमने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

43 COMMENTS

  1. You can conserve yourself and your ancestors by way of being wary when buying pharmaceutical online. Some pharmacy websites manipulate legally and provide convenience, reclusion, cost savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here