दिल्ली में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, तीन लोग गिरफ्तार

30
187

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (एनएफसी) इलाके में रविवार को दो समूहों के बीच हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शाम करीब चार बजे खिजराबाद के कोहली पार्क के पास हुई घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ऋतिक (21) नामक युवक तथा उसके दोस्त सोनू (18) और प्रशांत (19) मोटरसाइकिल पर सवार होकर खिज़राबाद से सीवी रमन मार्ग की ओर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया।

पुलिस ने बताया कि वह व्यक्ति ऋतिक से इस बात को लेकर बहस करने लगा कि उसने शाहरुख नामक व्यक्ति के भाई को क्यों पीटा। पुलिस ने बताया कि इस बीच, शाहरुख (21), और शोएब (18) तथा मासूम (19) नाम के लड़के वहां आये और उन तीनों ने ऋतिक एवं उसके दोस्तों पर चाकू और डंडे से हमला कर दिया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ऋतिक की छाती, गर्दन और पेट पर चोट लगे हैं और उसे लायन अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सोनू और प्रशांत को मामूली चोटें आईं हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अधिकारी ने बताया कि एक फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और खून लगा एक डंडा जब्त किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि ऋतिक सात आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है।

30 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here