पीडब्ल्यूडी अधिकारी सराय काले खां टी-जंक्शन पर एक महीने में काम पूरा करायें या कार्रवाई झेलें: आतिशी

37
199

दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे सराय काले खां टी-जंक्शन पर निर्माण कार्य एक महीने में पूरा करायें या कार्रवाई का सामना करें। दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, आतिशी ने सोमवार को सराय काले खां टी-जंक्शन पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में एक महीने की देरी पर असंतोष जताते हुए अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

बयान के अनुसार, आतिशी ने बचे हुए काम को एक महीने के अंदर पूरा करने का ‘अल्टीमेटम’ दिया और कहा कि ऐसा न होने पर अधिकारियों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने अधिकारियों को लंबित कार्यों में तेजी लाने और नियमित प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया। बयान के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान आतिशी ने कहा, केजरीवाल सरकार ऐसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं में देरी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसलिए, नयी निर्धारित समयसीमा के भीतर काम पूरा करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि काम समय पर पूरा हो और फ्लाईओवर को जल्द ही जनता के लिए खोला जाए। बयान के अनुसार, मंत्री को निर्माण की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि 90 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है और बाकी काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद फ्लाईओवर सितंबर में जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

बयान के मुताबिक, आतिशी ने कहा, यातायात के लिहाज से सराय काले खां सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है। जल्द ही रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के निर्माण से यहां यातायात का बोझ बढ़ जाएगा। क्षेत्र में पहले से ही एक रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और आईएसबीटी (अंतरराज्यीय बस अड्डा) है। सराय काले खां जल्द ही एक महत्वपूर्ण परिवहन केंद्र के रूप में विकसित होगा, इसलिए अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि फ्लाईओवर का निर्माण जल्द पूरा हो। दिल्ली सरकार सराय काले खां टी-जंक्शन को जाम मुक्त बनाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कर रही है। आईटीओ से आश्रम तक बनाया जा रहा 643 मीटर लंबा और तीन लेन वाला यह फ्लाईओवर रिंग रोड पर सिग्नल-मुक्त गलियारा स्थापित करेगा, जिसके परिणामस्वरूप यात्रियों का समय बचेगा और ईंधन की खपत भी घटेगी। इस फ्लाईओवर के निर्माण से रिंग रोड पर यातायात सुचारू हो जाएगा, जिससे प्रतिदिन आईटीओ से आश्रम तक यात्रा करने वाले लाखों लोगों को लाभ होगा।

37 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here