पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए 10 अगस्त को दिल्ली में रैली करेगा सरकारी कर्मचारी संघ

38
237

पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के विभागों के कर्मचारी 10 अगस्त को यहां रामलीला मैदान में जुटेंगे। रेलवे यूनियन नेताओं के एक समूह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पेंशन अधिकार महारैली का आयोजन ज्वाइंट फोरम फॉर रिस्टोरेशन ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम (जेएफआरओपीएस)/नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन (एनजेसीए) के बैनर तले किया जाएगा।

एनजेसीए के राष्ट्रीय संयोजक और ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा में शामिल हुए कर्मचारी नई पेंशन योजना (एनपीएस) का कड़ा विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सेवानिवृत्ति के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं क्योंकि उन्हें पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर दिया गया है और नई पेंशन योजना के लिए मजबूर किया गया है। मिश्रा ने कहा, 10 अगस्त को हम दिल्ली के रामलीला मैदान में सुबह 9:30 बजे पेंशन अधिकार महारैली करेंगे।

38 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here