मणिपुर के वीडियो के समय पर सवाल करके गृह मंत्री ने अपनी अक्षमता स्वीकार की: कांग्रेस

39
717

कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मणिपुर से संबंधित वीभत्स वीडियो के समय को लेकर सवाल खड़ा किया जाना शर्मनाक है और वह ऐसा करके अपनी अक्षमता को स्वीकार कर रहे हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ (ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ”यह बिलकुल शर्मनाक है कि गृह मंत्री मणिपुर का भयावह वीडियो सामने आने के समय पर सवाल उठा रहे हैं। सदन में यह दावा करके कि खुफिया एजेंसियों को ऐसे किसी वीडियो के बारे में जानकारी नहीं थी, वह भारत के गृह मंत्री के रूप में सिर्फ अपनी अक्षमता को स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया, ‘वह अनजाने में ही सही, मणिपुर के मुख्यमंत्री की अयोग्यता को भी स्वीकार कर रहे हैं।

शाह ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने से संबंधित वीडियो के मामले का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह घटना चार मई की है और बेहद शर्मनाक है जिसे कोई भी सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता। गृह मंत्री ने साथ ही कहा कि लेकिन संसद सत्र के एक दिन पहले ही यह वीडियो क्यों आया और जिस किसी के पास भी यह वीडियो था उसे यह पुलिस को, पुलिस महानिदेशक को दे देना चाहिए था। शाह ने कहा कि समय पर यह वीडियो पुलिस को दिया जाता तो तभी कार्रवाई हो जाती।

39 COMMENTS

  1. Facts blog you have here.. It’s hard to on elevated quality belles-lettres like yours these days. I truly appreciate individuals like you! Take vigilance!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here