मोदी सरकार ने तीन विधेयक रोके, स्थायी समिति के अध्यक्ष पद पर रहने का कोई मतलब नहीं: जयराम रमेश

28
164

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर संसद में तीन महत्वपूर्ण विधेयकों को रोकने और संसदीय संस्थागत तंत्र को निरर्थक बनाने का आरोप लगाया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि तीन विधेयकों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन से संबंधित संसदीय स्थायी समिति के पास जानबूझकर नहीं भेजा गया। उन्होंने प्रमुख संसदीय समिति की अध्यक्षता छोड़ने का संकेत भी दिया।

उन्होंने पूर्व में ट्विटर के नाम से जानी जाने वाली माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर लिखा, “मोदी सरकार ने एक और संस्थागत तंत्र को निरर्थक कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में संसद में तीन बहुत ही महत्वपूर्ण विधेयकों को जानबूझकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन पर स्थायी समिति को नहीं भेजा गया। रमेश ने कहा कि इन विधेयकों के जरिए जैविक विविधता अधिनियम, 2002 और वन संरक्षण अधिनियम, 1980 में मौलिक संशोधन और अनुसंधान राष्ट्रीय रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की जानी है।

28 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here