असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास के दरवाजे के शीशे टूटे मिले, पुलिस ने शुरू की जांच

40
207

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास के दरवाजे पर लगे दो शीशे टूटे हुए मिले हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टूटे शीशे के आसपास कोई पत्थर या ऐसी कोई अन्य चीज नहीं मिली। अधिकारी ने कहा कि पुलिस इलाके की छानबीन कर रही है और जांच जारी है। ओवैसी ने फरवरी में आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया था और दावा किया था कि 2014 के बाद से यह इस तरह की चौथी घटना है।

40 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here