स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले पर नहीं पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे, भाजपा बोली-वंशवाद से आगे नहीं सोच सकती कांग्रेस

41
202

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग नहीं लेने से पता चलता है कि मुख्य विपक्षी दल वंशवाद से आगे नहीं सोच सकता। समारोह में शामिल नहीं होने के लिए खरगे द्वारा समय की कमी और यातायात प्रतिबंधों का हवाला देने पर भाजपा ने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यक्रम के समय में फेरबदल कर सकती थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। इस मौके पर खरगे के लिए आरक्षित कुर्सी खाली रही। खरगे राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं। खरगे ने पहले अपने आवास पर और बाद में कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने कहा,…अगर मैं वहां जाता, तो यहां (कांग्रेस मुख्यालय) के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाता।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि खरगे का लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग नहीं लेना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, देश के लोगों को राक्षस कह कर…कांग्रेस ने दिखाया कि वह लोकतंत्र में लोगों को किस प्रकार देखती है। जब हमारे देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता, जो राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं, 77वें स्वतंत्रता दिवस पर नहीं आते हैं, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि कांग्रेस की मानसिकता क्या है। ठाकुर ने कहा, जब वे सत्ता में थे, तो उनके विचार भिन्न थे। आज, जब वे विपक्ष में बैठे हैं, तो सत्ता के लिए उसी तरह तड़प रहे हैं, जैसे पानी से बाहर होने पर मछली तड़पती है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर)’ पर एक पोस्ट में खरगे का बचाव किया। इसके जवाब में भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि पार्टी कार्यक्रमों के समय में हमेशा फेरबदल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, जो बात हम हमेशा जानते थे, उसे कहने के लिए धन्यवाद- कांग्रेस के लिए पार्टी, राष्ट्र से पहले है। मालवीय ने कहा, लाल किले का कार्यक्रम एक सामूहिक समारोह है, जब पूरा देश एक साथ आता है। पार्टी के कार्यक्रमों के समय में फेरबदल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, अब आपके पास सीखने और सुधार लाने के लिए कम से कम पांच साल का और समय है। उम्मीद है कि कांग्रेस आने वाले समय में पार्टी और वंशवाद से परे हट कर सोचेगी। खेड़ा ने अपने पोस्ट में कहा कि भाजपा इस बात से नाराज है कि खरगे लाल किले पर मोदी के भाषण के दौरान मौजूद नहीं थे, लेकिन क्या प्रधानमंत्री महसूस करते हैं कि उनकी ”मार्ग व्यवस्था” के कारण कांग्रेस नेता के लिए ध्वजारोहण के लिए समय पर पार्टी मुख्यालय तक पहुंचना असंभव हो जाता।

41 COMMENTS

  1. This is a topic which is forthcoming to my callousness… Numberless thanks! Exactly where can I lay one’s hands on the connection details due to the fact that questions? on this site

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here