केंद्र सरकार की नीतियां गरीबों की नहीं बल्कि अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिये हैं : प्रियंका गांधी

29
162

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसकी नीतियां गरीबों को नहीं बल्कि अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिए हैं। चुनावी राज्य राजस्थान में टोंक जिले के निवाई में पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी विदेश दौरे पर जाते हैं और अपने उद्योगपति मित्रों के लिए समझौता (डील) करते हैं। प्रियंका गांधी ने कहा, मोदी जी विदेश जाते हैं.. वापस आते हैं और कहते हैं कि हमारा देश आगे बढा है और हमारा मान इतना बढा है..बाद में आपको पता चला कि वहां गये और उनके उद्योगपति मित्रों के लिये वह समझौता (डील) करा आये हैं और बड़े-बडे़ उद्योगपतियों को खूब वहां से कारोबार मिल रहा है। जनसभा में मौजूदा लोगों से उन्होंने सवाल किया,…तो आप ही बताएं आपको ऐसी सरकार चाहिए जो सिर्फ गिने चुने अमीर लोगों को आगे बढ़ाये या आपको ऐसी सरकार चाहिए जिसने आपके लिये महंगाई राहत कैंप लगाये हैं।

कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि वह (प्रधानमंत्री) अपने उद्योगपति मित्रों के हितों को जनता के हितों से ऊपर रखते हैं। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एकमात्र लक्ष्य सत्ता में बने रहना है। साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने गरीबों और मध्यम वर्ग की उपेक्षा की है। प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया, भाजपा सरकार की नीतियां सिर्फ अमीरों को आगे बढाने के लिये है, गरीबों को.. मध्यम श्रेणी के लिये कुछ नहीं है इनकी नीतियों में। नयी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन स्थल पर बारिश का कथित तौर पर पानी जमा होने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, आज सुबह मैंने देखा कि जी20 शिखर सम्मेलन जब हो रहा था, तो बारिश आई और जहां पर यह सम्मेलन हो रहा है वहां पर सारा पानी फैल गया है.. मेरे मन में एक बात आई कि शायद जो हमारे देशवासी डर के मारे कह नहीं पा रहे हैं, भगवान ने कह दिया कि अपना अहंकार कम करो, इस देश ने तुम्हें बनाया है.. इस देश ने नेता बनाया है, इस देश को आगे रखो.. इस देश की जनता को सर्वोपरी बनाओं।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं। उन्होंने कहा कि राजनेताओं को लोगों के प्रति उसी तरह का सम्मान रखना चाहिए जैसा लोगों को मंदिरों में जाने पर होता है। कांग्रेस नेता ने कहा, आप ऐसे नेता चुनिये जिनके मन में अहंकार नहीं आपके लिये श्रृद्धा हो। उन्होंने आरोप लगाया कि देश पर राज कर रहे भाजपा नेता ‘अहंकारी’ हो गए हैं और जनता को सम्मान देने की बात भूल गए हैं। प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही हुई लेकिन प्रदेश में सेब उगाने वाले किसानों के लिए अडाणी समूह ने कुछ नहीं किया उल्टा उनके सेब के दाम कम कर दिए और यह प्रधानमंत्री की ओर से किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह खुद को भूमि पुत्र कहते थे लेकिन आज करोड़ो रुपये के काफिले में चल रहे हैं। कांग्रेस नेता ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देशभर में महंगाई है लेकिन भाजपा नेताओं को इसकी कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि प्रदेश सरकारों को महंगाई राहत कैंप लगाने पड़ रहे हैं। प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ”उनके बडे़-बडे़ उद्योगपति मित्र है जिन्होंने हजारों करोड़ों रुपये का ऋण लिया है जिसे माफ किया जा रहा है जबकि आपका (जनता) पेंशन छीना जा रहा है.. आपके रोजगार छीने जा रहे है।

कांग्रेस नेता ने सेना में भर्ती की नयी ‘अग्निवीर’योजना को भी लेकर मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि आज देश में 45 सालों में सबसे अधिक बेरोजगारी है। उन्होंने कहा, ”यह चुनाव पार्टियों की प्रतिस्पर्धा नहीं है..यह चुनाव आपके भविष्य का चुनाव है..इसमें सबसे बडा सवाल यह है कि आपको आपका हक कौन देने के लिये तैयार है और मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि भाजपा ने देश में गत आठ सालों में जो सरकार चलाई है उसने आपके हक को खत्म किया है। प्रियंका गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा,”जिन उद्योगों से आपको (लोगों को) रोजगार मिलता था उन्हें चुपचाप से एक-एक कर बडे़ उद्योगपति मित्रों को सौंप दिया गया। आपकी पेंशन काट दी गई, आपकी सेना में भर्ती होने के मौके खत्म कर दिये.. अग्निवीर ले आये.. महंगाई बढ़ा दी और खुद बडे़-बडे़ काफिले में चल रहे हैं। उन्होंने सवाल किया ”सरकार की कंपनियों को बेंचने का नुकसान कौन उठाता है? जब ये भारी-भरकम खर्च करते हैं, तो नुकसान कौन उठाता है?” प्रियंका ने कहा कि इसका सबसे ज्यादा नुकसान मेरी बहनें उठाती हैं क्योंकि जो पैसा आपकी भलाई के लिए आपके पास आने चाहिए वे नहीं आते।

कांग्रेस नेता ने राजस्थान सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए आशंका जताई कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार आई तो इन योजनाओं को बंद कर देगी। उन्होंने कहा कि जितने भी अच्छे काम कांग्रेस की सरकार ने किये है वो सब रूक जायेंगे, इसीलिये चुनाव में जनता अपने विवेक को इस्तेमाल कर मतदान करे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधी परिवार पर उंगली उठाने पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि 30 साल में परिवार का कोई भी सदस्य प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं बना और उन्होंने देश के लिए सब कुछ न्यौछावर कर दिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। गहलोत ने यह भी कहा कि देश में जिस तरह का माहौल है वह खतरनाक है, लोकतंत्र खतरे में है और संविधान की धज्जियां उड़ रही है। उन्होंने कहा कि लोग चिंतित हैं क्योंकि न्यायपालिका दबाव में है, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार को उनके काम के लिए देशभर में सराहना मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ”राजस्थान शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मापदंडों में अग्रणी है। हमारी वित्तीय विकास दर आंध्र प्रदेश के बाद दूसरे नंबर पर है। पिछले चार वर्षों में हमारी जीडीपी छह लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। हमारा 2030 का लक्ष्य जीडीपी बढ़ाकर 30 लाख करोड़ रुपये करने का है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय दर्जा देने का राजस्थान से झूठा वादा किया था क्योंकि उन्होंने इसे पूरा नहीं किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लोगों से कहा कि वे निर्णय करें कि कौन सा नेता, विचारधारा या लोग राज्य के हित में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ”तीन महीने बाद राजस्थान में चुनाव हैं..हम सभी को यह देखना होगा कि कौन सा नेता, विचारधारा या लोग राज्य के हित में काम कर रहे हैं, और वे कौन से लोग हैं जो सिर्फ वोट हासिल करने के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी ताकतें चाहे कितना भी गुमराह करने की कोशिश करें, लोग सही फैसला लेंगे और राजस्थान और अन्य राज्यों में कांग्रेस को वोट देंगे।

पायलट ने प्रियंका गांधी से राज्य का बार-बार दौरा करने का आग्रह किया क्योंकि राज्य के लोग उन्हें पसंद करते हैं। पायलट ने कहा कि जहां भी उन्होंने (प्रियंका गांधी ने) प्रचार किया है, चाहे वह हिमाचल प्रदेश हो या कर्नाटक वहां कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कांग्रेस नेता ईडी, आयकर विभाग या सीबीआई से नहीं डरते। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि कांग्रेस राजस्थान में दोबारा सरकार बनाएगी और 2024 में देश में कांग्रेस का शासन होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है। उन्होंने गहलोत सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर इंदिरा गांधी रसोई (ग्रामीण) योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ भी किया गया।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here