भलस्वा लैंडफिल साइट पर मई 2024 तक 45 लाख टन कचरा कम होने की उम्मीद: सीएम केजरीवाल

42
222

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को भलस्वा लैंडफिल साइट (कचरा फेंकने का स्थल) पहुंचे और कहा कि अगले साल मई तक यहां से लगभग 45 लाख टन कचरा संसाधित व कम होने की उम्मीद है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए, केजरीवाल ने कहा कि 45 लाख टन कचरा कम होने पर 35 एकड़ भूमि खाली होगी, जिसका कई तरीकों से दोबारा उपयोग किया जा सकता है।

दिल्ली में तीन लैंडफिल साइट हैं जिनमें ओखला, भलस्वा और गाजीपुर शामिल हैं। केजरीवाल ने कहा कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर 60-65 लाख टन कचरा है, जो लगभग 72 एकड़ क्षेत्र में फैला है। उन्होंने कहा कि पुराने कचरे के अलावा, प्रतिदिन 2,000 टन नया कचरा जमा हो रहा है। उन्होंने कहा, आज तक का लक्ष्य (इसमें से) 14 लाख टन कचरा कम करना था, लेकिन तेजी से काम करते हुए लक्ष्य पार कर लिया गया है और 18 लाख टन कचरा कम हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर कचरा प्रसंस्करण का काम कर रही एजेंसी का लक्ष्य 15 मई 2024 तक 30 लाख टन कचरा कम करना है। उन्होंने कहा, लेकिन काम की गति को देखते हुए अगले साल 15 मई तक लगभग 45 लाख टन कचरा कम होने की उम्मीद है।

42 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your ancestors by being cautious when buying pharmaceutical online. Some pharmacy websites operate legally and provide convenience, secretiveness, cost savings and safeguards over the extent of purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

  2. You can protect yourself and your stock nearby being cautious when buying medicine online. Some pharmacopoeia websites control legally and put forward convenience, solitariness, sell for savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here