दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार, मध्यम श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई

0
115

नई दिल्ली। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रविवार को थोड़ा सुधार हुआ और यह मध्यम श्रेणी में पहुंच गयी। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दो दिन तक वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 44 प्रतिशत से 90 प्रतिशत के बीच रहा। दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 164 (मध्यम) दर्ज किया गया।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। मौसम विज्ञानियों ने सोमवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान के क्रमश: 36 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है। दिल्ली में शनिवार शाम सात बजे एक्यूआई 214 दर्ज किया गया था। केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता समिति ने शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंचने के बाद अधिकारियों को होटल व रेस्तरां में कोयले के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने और प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों व ताप ऊर्जा संयंत्रों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया था। सर्दी के दौरान दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लागू की जाने वाली केंद्र सरकार की चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत यह कदम उठाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here