उमर अब्दुल्ला ने भाजपा को दी जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की चुनौती, बोले-लोगों में बढ़ रहा आक्रोश

41
236

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के लोग पीड़ा से गुजर रहे हैं क्योंकि उन्हें वैध सरकार के उनके अधिकार से लगातार वंचित किया जा रहा है। उमन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रदेश में चुनाव कराने की चुनौती दी। अब्दुल्ला ने कहा, आज हमें लगभग हर रोज यह बताया जाता है कि हालात बेहतर हुए हैं। हम सामान्य जीवन के करीब है… मेरा मानना है कि दुर्भाग्यवश जम्मू-कश्मीर वह जगह है जहां भारत में लोकतंत्र दफन हो रहा है। यहां दक्षिण एशिया के विदेशी संवाददाता क्लब (एफसीसी) में कश्मीर टुडे विषय पर एक वार्ता को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोग पीड़ा से गुजर रहे हैं और लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है।

41 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your dearest by being wary when buying pharmaceutical online. Some pharmaceutics websites manipulate legally and put forward convenience, solitariness, sell for savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here