भारत को दुनिया में नंबर एक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें: शाह

40
195

उज्जैन। केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने रविवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के लोगों से भारत को दुनिया में नंबर वन बनाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। शाह ने यहां एक रैली में कहा कि कांग्रेस के शासन में मध्य प्रदेश एक बीमारू राज्य था लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुशासन के माध्यम से सभी क्षेत्रों में विकास सुनिश्चित किया। शाह ने कहा, मैं दुनिया में देश को नंबर एक बनाने और लोगों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाथ मजबूत करने के लिए आपसे कमल के निशान पर वोट देने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण दशकों से रुका हुआ था, लेकिन मोदी ने भाजपा के शासनकाल में मंदिर की आधारशिला रखी।

शाह ने कहा, 22 जनवरी को राम लला भव्य मंदिर में विराजेंगे। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने सालों से राममंदिर के निर्माण में अडंगा लगाया। जब मैं भाजपा अध्यक्ष था, तब राहुल बाबा ‘मंदिर वहीं बनायेंगे पर तिथि नहीं बतायेंगे’ का नारा लगाकर हमारा मजाक उड़ाया करते थे। अब हमने मंदिर का निर्माण करवा दिया है और तारीख भी बता दी है, वह 22 जनवरी है।

पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने दशकों पहले कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश में सड़कों की दयनीय स्थिति को याद किया। उन्होंने कहा, कुछ वर्ष पहले मैं अक्सर गुजरात के दाहोद से उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर दर्शन के लिए जाया करता था। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के शासनकाल में गुजरात का दाहोद पार करने के बाद मुझे मालूम हो जाता था कि हमारी गाड़ी मध्य प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है क्योंकि सड़कों पर गड्ढों की वजह से मैं जाग जाया करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में मध्य प्रदेश एक बीमारू राज्य था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य का हर गली-नुक्कड़ विकास की गतिविधियों से पटा पड़ा है।

शाह ने कहा, जब 2002 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस सत्ता से गयी तब राज्य का बजट 23000 करोड़ रुपये का था। लेकिन अब यह बढ़कर 3.15 लाख करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने कहा, गांधी, कमलनाथ और नकुलनाथ तथा दिग्विजय सिंह एवं उनके बेटे के तीन परिवारों ने मध्यप्रदेश को बर्बाद करने के सिवाय कुछ नहीं किया। जब मैं इंदौर से उज्जैन आया तब मैंने सभी ओर सड़कें, पुल और फ्लाईओवर बनते हुए देखा। नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के लिए एक ही बजट में नौ लाख करोड़ रुपये मंजूर किये हैं।

40 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here