एक साल में आम आदमी पार्टी को कितना मिला चंदा? साल 2022-23 के आंकड़ों ने चौंकाया, करोड़ों में हुए हिसाब

38
255

दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले वित्त वर्ष में आम आदमी पार्टी (आप) को 1.2 लाख रुपये का दान दिया, जबकि अहमद अहसन अब्बास नाम के एक व्यक्ति ने 365 बार या संभवत: साल में प्रत्येक दिन 30-30 रुपये का दान दिया। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए चंदा को लेकर ‘आप’ द्वारा निर्वाचन आयोग में दाखिल रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद निवासी अब्बास ने 30-30 रुपये करके 10,950 रुपये दान देने के अलावा 14 बार एक-एक हजार रुपये और एक बार 2,887 रुपये का भी योगदान किया। वित्त वर्ष 2022-23 में ‘आप’को कुल 37.10 करोड़ रुपये दान में मिले जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में पार्टी को 38 करोड़ रुपये का चंदा मिला था। प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 2022-23 में ‘आप’ को कुल 90 लाख रुपये का चंदा दिया है। पार्टी को दान देने वाला यह एकमात्र चुनावी ट्रस्ट था।

पहले ‘आप’ को विभिन्न ट्रस्ट से करोड़ों रुपये का चंदा मिला था। ‘आप’ को इस साल की शुरुआत में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला था। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पांच-पांच हजार रुपये करके 11 किस्तों में कुल 55,000 रुपये का चंदा दिया। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कई किस्तों में पार्टी को कुल 38,500 रुपये का चंदा दिया है। ‘आप’ के अन्य वरिष्ठ सदस्य और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने 21-21 हजार रुपये की 11 किस्तों में कुल 2.31 लाख रुपये का चंदा दिया। पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कुल 55 हजार रुपये का चंदा पार्टी को दिया।

38 COMMENTS

  1. You can conserve yourself and your dearest nearby being alert when buying panacea online. Some druggist’s websites control legally and provide convenience, privacy, bring in savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here