दिल्ली मेट्रोः ब्लू लाइन पर मरम्मत कार्य के कारण कुछ देर प्रभावित रहेंगी ट्रेन सेवाएं

42
226

नई दिल्ली। करोल बाग और राजीव चौक स्टेशनों के बीच रखरखाव कार्य के कारण डीएमआरसी की ब्लू लाइन पर ट्रेन सेवाएं कुछ देर के लिए शनिवार रात से रविवार सुबह तक प्रभावित रहेंगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। डीएमआरसी की ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली से जोड़ती है। इस मार्ग पर सेवाएं आम दिनों में सुबह 6.12/6.00 बजे से शुरू होती हैं और अंतिम ट्रेन रात्रि 22.32/22.50 पर संचालित होती है। रविवार के दिन सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक मार्ग पर ट्रेन सेवा की शुरुआत सुबह 6.30 बजे होती है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने कहा कि करोल बाग और राजीव चौक खंडों के बीच निर्धारित रखरखाव कार्य शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात (मध्यरात्रि) से शुरू होगा।

इसके कारण रविवार को कुछ समय के लिए ट्रेन सेवाओं को रोक दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा, “इस खंड में राजस्व सेवाओं के नियमित प्रारंभ समय से सुबह 6 बजे तक करोल बाग से राजीव चौक खंड तक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इसलिए, इस खंड पर पड़ने वाले झंडेवालान और राम कृष्ण आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे। हालांकि इस खंड/स्टेशनों पर सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू होंगी। अधिकारी ने कहा कि ब्लू लाइन के इस रखरखाव खंड के दोनों तरफ – द्वारका सेक्टर -21 से करोल बाग और राजीव चौक से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली तक – इस अवधि के दौरान कार्यदिवस समय सारणी के अनुसार सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

42 COMMENTS

  1. You can conserve yourself and your family nearby being heedful when buying panacea online. Some druggist’s websites function legally and provide convenience, reclusion, cost savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here