हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से 2024 का चुनाव लड़ेंगे अनुराग ठाकुर

39
194

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लड़ेंगे, जहां से वह पिछले चार चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उनके दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में जाने की बातें झूठी हैं, क्योंकि हमीरपुर के लोगों ने उन्हें काफी प्यार दिया है। ऐसी खबरें हैं कि ठाकुर कांगड़ा या चंडीगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं। ठाकुर ने कहा कि जब से वह सांसद बने हैं, बिलासपुर को हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, कीरतपुर-मनाली फोर-लेन सड़क, भानुपाली-बिलासपुर रेलवे लाइन और हजारों करोड़ रुपये की अन्य केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर सत्ता में आएगी और वह 2019 के चुनाव से अधिक सीट जीतेगी।

39 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here