भाजपा तेलंगाना को बीआरएस के चंगुल से छुड़ाएगी : प्रधानमंत्री मोदी

42
202

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेलंगाना को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के चंगुल से छुड़ाएगी और उनकी पार्टी ने चंद्रशेखर राव नीत दल के भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजने का संकल्प लिया है। महबूबाबाद और करीमनगर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘बीआरएस के चंगुल से तेलंगाना को छुड़ाना भाजपा अपनी जिम्मेदारी मानती है…केसीआर (मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव) ने यहां जो भी घोटाले किये हैं, (सत्ता में आने पर) भाजपा सरकार उनकी जांच कराएगी। प्रधानमंत्री ने यह भी वादा किया कि तेलंगाना के गरीबों और युवाओं से विश्वासघात करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, हमने बीआरएस के भ्रष्ट लोगों को जेल भेजने का संकल्प लिया है। मोदी ने कहा कि राज्य में चुनाव प्रचार करने के तीन दिनों के दौरान कई लोगों से बातचीत करने का उन्हें अवसर मिला। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने का पहले ही संकल्प ले चुके हैं। कांग्रेस और बीआरएस पर प्रहार करते हुए मोदी ने दोनों दलों को तेलंगाना को ‘बर्बाद’ करने के लिए समान रूप से जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा, तेलंगाना के लोग एक बीमारी से निजात पाने के बाद दूसरे रोग को फैलने नहीं दे सकते। मोदी ने कहा कि तेलंगाना का भाजपा में विश्वास है और राज्य के लोगों ने निर्णय लिया है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा। पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिंह राव को याद करते हुए उन्होंने कहा कि करीमनगर की मिट्टी ने राव के रूप में देश को एक प्रधानमंत्री दिया। मोदी ने आरोप लगाया कि ”कांग्रेस के शाही परिवार को यह पसंद नहीं आया और उसने हर कदम पर उनका अपमान किया। प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा, ”इतना ही नहीं, यहां तक कि राव साहब के निधन के बाद भी, कांग्रेस के शाही परिवार ने नरसिंह राव जी का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। परिवारवादी केवल अपने बच्चों के बारे में सोचते हैं और उन्हें आपके बच्चों की कोई चिंता नहीं है।

परिवारवादी पार्टियों द्वारा कानून व्यवस्था को ध्वस्त किये जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस सत्ता में थी, बम विस्फोट की खबरें अक्सर सुनने को मिलती थी। उन्होंने कहा, यहां तक कि आज, जहां भी कांग्रेस पार्टी सत्ता में है पीएफआई जैसे आतंकी संगठनों को बढ़ावा मिल रहा है। मोदी ने कांग्रेस और केसीआर के खिलाफ लोगों को आगाह किया तथा दोनों दलों को ‘एक’ बताया। उन्होंने दावा किया कि केवल भाजपा ही तेलंगाना की प्रतिष्ठा बढ़ा सकती है। प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद तेलंगाना में पहली बार भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी। मोदी ने एक बार फिर दावा किया कि राव ने अतीत में भाजपा के साथ गठबंधन बनाने का प्रयास किया था।

उन्होंने कहा कि केसीआर को बहुत पहले ही भाजपा की बढ़ती ताकत का एहसास हो गया था और वह उनकी पार्टी के साथ गठबंधन करने का प्रयास कर रहे थे। मोदी ने कहा, जब केसीआर एक बार दिल्ली आए थे, तब उन्होंने मुझसे मुलाकात की थी और यह अनुरोध किया था। लेकिन, भाजपा तेलंगाना के लोगों की इच्छाओं के खिलाफ कुछ नहीं कर सकती। जब से भाजपा ने केसीआर के (अनुरोध) को अस्वीकार किया है, तब से भारत राष्ट्र समिति नाराज है और तब से यह पार्टी मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ती। मोदी ने अक्टूबर में दावा किया था कि उन्होंने 2020 में हैदराबाद नगर निगम चुनाव के मद्देनजर राजग में शामिल होने के केसीआर के अनुरोध को खारिज कर दिया था।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना परंपरा और प्रौद्योगिकी के लिए जाना जाता है। मोदी ने आरोप लगाया कि केसीआर ने इस पर अंधविश्वास की मुहर लगा दी है। राव को अंधविश्वास का गुलाम कहते हुए मोदी ने उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या उन्हें फार्महाउस सीएम की जरूरत है। उन्होंने कहा, तेलंगाना को फार्महाउस सीएम की जरूरत नहीं है। उन्होंने कांग्रेस और बीआरएस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और भ्रष्टाचार, वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने दलितों और ओबीसी को भी धोखा दिया। मोदी ने राज्य में सत्ता में आने पर पिछड़ी जाति के नेता को मुख्यमंत्री बनाने के भाजपा के वादे और आरक्षण के उद्देश्य से अनुसूचित जाति के वर्गीकरण की मांग पर अनुसूचित जाति के मडिगा समुदाय के साथ न्याय करने के वादे पर भी बात की।

मोदी ने कहा कि तेलंगाना में बदलाव तय है। उन्होंने कहा कि लोगों ने बीआरएस को सत्ता से बाहर करने और कांग्रेस को अंदर नहीं आने देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस को वोट देने का मतलब केसीआर सरकार के दोबारा आने की संभावना है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार तेलंगाना में निवेश और आधुनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगी। 2024 के लोकसभा चुनावों पर मोदी ने कहा कि देश के लोगों ने एक बार फिर उनकी सेवाओं का लाभ उठाने का फैसला किया है। बाद में, शाम को मोदी ने राज्य की राजधानी में आरटीएस क्रॉसिंग चौराहे से काचीगुडा तक एक रोडशो किया। मोदी के साथ भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और पार्टी के सांसद के. लक्ष्मण भी थे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम के दौरान जोरदार स्वागत किया गया और लोगों ने उन पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं। कुछ महिलाओं ने आरती भी उतारी। मोदी ने काचीगुडा में, स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की।

42 COMMENTS

  1. You can keep yourself and your ancestors close being wary when buying panacea online. Some pharmaceutics websites function legally and provide convenience, solitariness, sell for savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

  2. You can protect yourself and your stock nearby being alert when buying panacea online. Some pharmacopoeia websites control legally and sell convenience, solitariness, bring in savings and safeguards over the extent of purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here