83 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि गिरफ्तार होने पर अरविंद केजरीवाल दें इस्तीफा, भाजपा नेता विजय गोयल का बड़ा दावा

40
185

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने शनिवार को एक सर्वेक्षण कराया और दावा किया कि 83 प्रतिभागियों की राय थी कि आबकारी नीति में यदि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। आम आदमी पार्टी (आप) भी ”मैं भी केजरीवाल” नामक अभियान चला रही है और आरोप लगा रही है कि भाजपा ”फर्जी” शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार करवाने की साजिश रच रही है। इस अभियान के तहत आप नेता एवं कार्यकर्ता इस बात पर जनता की राय ले रहे हैं कि यदि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाता है तो क्या उन्हें अपने पद से हट जाना चाहिए।

पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। मुख्यमंत्री केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए और दावा किया कि समन ‘अवैध एवं राजनीति से प्रेरित’ है। एक बयान में गोयल ने कहा कि लोक अभियान के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उन्होंने राजीव चौक गेट नंबर छह पर सर्वेक्षण किया और उसमें 10000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। बयान के मुताबिक लोगों से पूछा गया था कि यदि केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया जाता है तो क्या उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बयान के अनुसार 83 फीसद से अधिक प्रतिभागियों ने कहा कि केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए।

40 COMMENTS

  1. You can conserve yourself and your family by way of being cautious when buying panacea online. Some pharmacy websites control legally and put forward convenience, solitariness, cost savings and safeguards over the extent of purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here