क्षेत्र में शांति, स्थिरता को बढ़ावा देने में ओमान की महत्वपूर्ण भूमिका को बहुत महत्व देता है भारत : राष्ट्रपति मुर्मू

43
213

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को कहा कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में ओमान की महत्वपूर्ण भूमिका को भारत पहचानता है और उसे बहुत महत्व देता है। भारत के अपने पहले दौरे पर नयी दिल्ली पहुंचे ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि ओमान क्षेत्र में भारत का सबसे पुराना रणनीतिक साझेदार होने के साथ-साथ उसकी पश्चिम एशिया नीति के अहम मील के पत्थर के रूप में एक अद्वितीय स्थान रखता है।

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में मुर्मू के हवाले से कहा गया, क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में ओमान की महत्वपूर्ण भूमिका को भारत मान्यता प्रदान करता है और उसे बहुत महत्व देता है। मुर्मू ने यहां राष्ट्रपति भवन में ओमान के सुल्तान की अगवानी की और उनके सम्मान में भोज का भी आयोजन किया। मुर्मू को यह जानकर खुशी हुई कि भारत और ओमान के बीच संबंध अब वास्तव में बहुआयामी हो गए हैं। राष्ट्रपति ने कहा, व्यापार और निवेश संबंध लगातार प्रगाढ़ हो रहे हैं और संस्कृति, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रगति हुई है।

43 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your dearest by way of being heedful when buying panacea online. Some druggist’s websites operate legally and offer convenience, solitariness, sell for savings and safeguards to purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here