नई दिल्ली। दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने बुधवार को कहा कि अदालत की तरफ से नियुक्त एक समिति ने शहर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में पहले और दूसरे तलों पर स्थित दुकानें खोलने का निर्णय किया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भवन उपनियमों के कथित उल्लंघन के लिए निगरानी समिति के निर्देश पर 2017-18 में डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र में ऐसे परिसरों को सील करना शुरू कर दिया गया था। महापौर ने कहा, तब मामले के कानूनी पहलुओं पर गौर करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने एक न्यायिक समिति का गठन किया था। ओबेरॉय ने कहा कि अब व्यापारियों के लिए राहत की बात यह है कि इन परिसरों की दुकानों पर से छह साल बाद सील हटा दी जाएगी। हालांकि, महापौर ने यह नहीं बताया कि सील हटाने की प्रक्रिया कब शुरू होगी। इसके तौर-तरीकों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हम संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और आपको जल्द ही विवरण प्रदान करेंगे।