दिल्ली के रोहिणी में अमेरिकन बुली नस्ल के कुत्ते ने सात साल की बच्ची पर किया हमला, घायल

37
227

नई दिल्ली। रोहिणी के सेक्टर-25 इलाके में पड़ोसी के कुत्ते द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद सात वर्षीय बच्ची को 15 से अधिक जगह पर चोटें आईं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना नौ जनवरी को उस वक्त हुई जब एक अमेरिकन बुली नस्ल के कुत्ते ने कथित तौर पर बच्ची पर हमला कर दिया। घटना के वक्त बच्ची अपनी हाउसिंग सोसायटी के अंदर दोस्तों के साथ खेल रही थी। सोसायटी के कई सदस्यों ने अपने क्षेत्र में कुत्तों के आतंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
बच्ची के पिता श्रीकांत भगत ने पीटीआई-भाषा से कहा कि बच्ची के हाथ, पीठ, कान के पीछे, पैर और आंखों के नीचे कई गंभीर चोटें आईं।

भगत ने फोन पर बताया, नौ जनवरी को मेरी सात साल की बेटी शाम करीब पांच बजे अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी। मेरे पड़ोसी के पालतू कुत्ते अमेरिकन बुली ने अचानक उस पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा, मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उसने बहादुरी दिखाई और चिल्लाने लगी जिसके कारण हम समय पर मौके पर पहुंच गए और उसकी जान बचाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी सदमे में है और तीन दिन से अधिक समय से वह सोई नहीं है। मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर चलाने वाले भगत ने कहा, कुत्ते का मालिक अड़ा हुआ है इसलिए हमने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का फैसला किया है। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 337 (जल्दबाजी या लापरवाही से कोई कार्य करके किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने से मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा) के तहत मामला दर्ज किया है।

37 COMMENTS

  1. You can conserve yourself and your ancestors close being heedful when buying prescription online. Some pharmaceutics websites manipulate legally and provide convenience, reclusion, bring in savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here